मेरी दुनिया

हेलो दोस्तों आज मैं आप सभी को मेरी दुनिया के बारे में मतलब मेरे बारे में बताने वाला महाराष्ट्र का रहने वाला हूं यह बात मैंने पिछले बात बताई थी मेरी दुनिया सिंपल मैं एक बेरोजगार हूं जॉब सर्च किया पर अच्छी मिल नहीं रही है मैंने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में ज्वाइन की थी उसके बाद मैंने फैसला किया था कि मैं कोई अच्छा बिजनेस करूंगा मैं आप लोगों को भी बोलता हूं जॉब करने से अच्छा छोटा मोटा बिजनेस करो मैंने फैसला किया कि मैं एक ऐसा व्यवसाय करूंगा जो खुद के बनाए आज नहीं तो कल खुद का बनाया हुआ माल इंडिया के अंदर प्रसिद्ध होगा दोस्तों आज मैं आपको ऐसी बहुत सी बाते बताऊंगा दोस्तों दुनिया में जीने के लिए सबसे जरूरी चीज है और पैसा आज भी ऐसे बहुत से लोग हैं जो करोड़पति अरबपति है पर दोस्तों ऐसे बहुत से लोग हैं जो अपनी जिंदगी रोड की किनारे निकालते हैं दोस्तों जिन लोगों के पास पैसा है वह लोग आमिर होते जाते हैं जिन लोगों के पास में पैसा नहीं है और लोग करीब होते जाते हैं ऐसा क्यों सरल है दोस्तों जिन लोगों के पास पैसा है वह पैसा लगा के डबल करते हैं जिन लोगों के पास में पैसा नहीं है वहीं रहते हैं जहां पर उन लोगों ने पहले जिंदगी निकाली है जिन लोगों के पास आज के टाइम में पैसा है और लोगों ने इतने संघर्ष किया है इसलिए आज उन लोगों के पास पैसा लगता है दोस्तों और अब भी कुछ टाइम में गरीबी थी मैं किसी का नाम नहीं लूंगा उस तो उस टाइम वो लोग गरीब थे उन लोगों ने संघर्ष किया आज वो अमीर है दोस्तों बस इतना कहना चाहता हूं आप जिस भी जगह काम करते हो सच्चे मन और लगन से करो भगवान एक न एक दिन आप लोगों की मनोकामना पूरी करेगा यह मत सोचो कि मुझे काम करना है यह सोचो यहां से मुझे कुछ सीखने को मिलेगा इंसान काम करता है उन्हीं देखते इंसान के पास में सीखने का सपना कितना बड़ा है दोस्तों इंसान के पास में है सीखने की कला जब आज है कि ना हर इंसान का व्यवसाय करना चाहिए दोस्तों यही बोलना चाहता किन आप लोगों को जहां से भी मिले सीखते रहना चाहिए जिस दिन आपकी सीखने की कला बंद हो जाएगी उस दिन से पैसा ना बंद हो जाएगा आज के लिए इतना ही गुड नाइट|

सच्ची घटना

मैं महाराष्ट्र का रहने वाला हूं मेरी उम्र 24 साल की है मैं एक नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करता था वहां पर मेरी बहुत बार टीम घर चले गए उसके बाद मैंने फैसला किया कि मैं अच्छा बिजनेस करूंगा चाहे बिजनेस में रिक्स लेनी पड़ती है यह मुझे पता है परंतु महाराष्ट्र के लोग रिक्स लेने से डरते हैं उन सभी में मैं रिक्स लेने की कामयाबी बताऊंगा जब तक आप कोई भी काम सच्चे लगन से करोगे नहीं तब तक आपको कामयाबी नहीं मिलेगी जब आप काम करते हो उस काम को सोचो समझो करना क्या है उसके बाद काम करो मैंने ऐसे बहुत से लोग देखे हैं जो काम तो करने को देखते हैं पर उस काम में नाकामयाब हो जाते हैं उसी तरह मैं भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में काम करने दो गया था नाकामयाब हो गया मैंने अभी भी हिम्मत नहीं हारी है दुनिया में लोग बोलते हैं वह काम इंपॉसिबल है परंतु इंपॉसिबल का अर्थ आई एम पॉसिबल होता है इस दुनिया में ऐसा कोई काम नहीं है जो हो नहीं सकता सच्चे लगन से किया हुआ काम हो जाता है बस मन में एक बार ठान लो करना है या नहीं करना है मैं दिन-रात मोटिवेशन वीडियो देखता था एक बार मैंने ऐसा सोचा वीडियो देखने से हम मोटिवेशन तो हो जाते हैं पर वह मोटिवेशन हमें कुछ टाइम तक रखता है उसके बाद हम और डिमोटिवेशन हो जाते हैं हमें खुद को मोटिवेशन रखने के लिए क्या करना चाहिए फिर मैंने यही सोचा कि हमें हर टाइम पॉजिटिव थिंकिंग रखनी चाहिए हम पॉजिटिव रहेंगे तो हम हर काम पॉजिटिव के साथ करते जाएंगे यही सोचते हुए मैंने बिजनेस करने का सोचा लोग बोलते हैं बिजनेस मारवाड़ी गुजराती सिंधी इन लोगों के लिए बना है परंतु यह बात गलत है महाराष्ट्र के लोग रिक्स लेने से डरते हैं इसलिए बिजनेस करने से ही डरते हैं बच्चों के दिमाग में मम्मी पापा ने पहले से ही एक बात डाली हुई है और वह है नौकरी एक बात बता तो अगर इस दुनिया में शिक्षा का मतलब नौकरी पाना है तो नौकर ही पैदा होंगे मालिक नहीं बड़ा नौकर बनने से अच्छा है छोटा मालिक बनो हमेशा खुश रहोगे उसी तरह मैंने भी सोचा मैं भी एक बिजनेस करूंगा कोई भी बिजनेस हो छोटा या बड़ा परंतु ही करुंगा मैं भी आप सभी को यही गुजारिश करता हूं लोगों का नौकर बनने से अच्छा है खुद का मालिक बनो|

Meri kahani

मैं एक नेटवर्क मार्केटिंग मे था| मैं मिडल क्लास परिवार से हु| मैं सुबह 6 बजे उठता हु उसके बाद जीम जाता हू और उसके बाद तैयार होके दुकान जाता था| मेरे चाचा जी की दुकान है मैं वही रहता था मैंने 3 साल वही दुकान मे निकाले उसके बाद सोच रहा था कि खुदका कुछ बिजनेस करू पर घर वालों ने साथ नहीं दिया उसके बाद मुझे नेटवर्किंग मे ऑफर आया मैं वहां चाला गया घर से 1000km दुर वहां मुझे बहोत अच्छा लगता था वहां मुझे बहोत कुछ सीखने को भी मिला मैंने 1 बार टीम बनाई परंतु कुछ कारण की वजह से मेरी टीम टूट गई उसके बाद मैंने हिम्मत नहीं हारी और एक बार टीम बनाई फिर कुछ दिनों के बाद वह भी टीम घर चली गई मैं और उदास बैठा था मैंने सोचा कि आप मुझसे नहीं होगा मेरे जो सर थे उन्होंने मुझे बोला हिम्मत मत हार और एक बार ट्राई कर मैंने और एक बार कोशिश की और एक बार टीम बनाई और टीम बहुत बड़ी हो गई थी परंतु कुछ परेशानी की वजह से और एक बार टीम घर चली गई मैंने तो हार मान गया था फिर और एक बार सोचो कि नहीं घर के हालात सुधारने के लिए मुझे कुछ करना पड़ेगा फिर और एक बार मैं खड़ा हुआ और एक बार टीम बनाया ओ टीम काम तो कर रहे थे परंतु नेटवर्क मार्केटिंग में जो काम करेगा उसी को पैसा मिलता है जो पेशंस रखेगा उसी के सपने पूरे होते हैं यह बात तो सच है टीम में कुछ कुछ लड़कों के पास में पेशंस था और कुछ कुछ लड़कों के पास में नहीं था| लड़कों को पैसा नहीं मिलता था तो लड़के छोड़ कर चले जाते थे तो बाद में मैं और परेशान हो गया था फुल टीम घर चली गई थी मेरा दिमाग काम करना बंद कर दिया था ऊपर से घर घर वाले बोल रही थी कि तू कुछ भी कर पर तो काम मत कर ढाई साल हो गए कब तक अपनी जिंदगी तो वहां पर गुजारे कभी-कभी तो मुझे एक टाइम का खाना मिलता था वहां पर मैं कभी-कभी दोनों टाइम खाना भी नहीं खाया था उसके बाद मैंने फैसला किया नेटवर्क मार्केटिंग इंडस्ट्री बहुत अच्छी है जो पेशंस रखता है| उसके सपने पूरे हो जाते हैं फिर मैंने नेटवर्क मार्केटिंग बीच से ही छोड़ दिया वहां से निकलने के बाद मैंने फैसला किया घर जाने के बाद में भी मैं कुछ भी कौन सा भी बिजनेस ही करूंगा| तो ये थी मेरी कहानी!||